
इंदौर । संभ्रांत परिवार के युवकों से दोस्ती कर लूटने वाले गिरोह को बाणगंगा पुलिस ने शुक्रवार को पकड़ा। गिरोह में तीन लड़के और एक लड़की हैं। लड़की पहले वॉट्सएप पर चैटिंग कर लड़कों से दोस्ती करती थी। फिर उन्हें सुनसान इलाके में बुलाती थी। वहां गिरोह के अन्य सदस्य उसे लूट लेते। पिछले दिनों इस गिरोह ने महावीरबाग के कैटरर हर्षदीप जैन को लूटा था। इसके बाद उसने गिरोह में शामिल कोमल, सचिन चीना और छोटू उर्फ सुंदरम् के खिलाफ बाणगंगा थाने में शिकायत की थी।
कोमल ने पहले हर्षदीप से दोस्ती की और 2 मई को उसे मिलने बुलाया। उसे लेकर टिगरिया बादशाह गई। दोनों सुनसान में बातचीत करने लगे। तभी लड़की ने तीनों साथियों को बुला लिया। बदमाशों ने हर्षदीप को धमकाया कि तुमने इस लड़की का रेप किया है। फिर दो अंगूठियां, पर्स, एटीएम कार्ड, दो मोबाइल और नकदी छीन कर भाग गए।
पुलिस ने शुक्रवार रात चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर कोमल, सचिन व छोटू को गिरफ्तार किया। सूत्रों के मुताबिक चीना व छोटू लिस्टेड बदमाश हैं। लड़की चीना के साथ लिवइन में रहती है। वह नाम बदलकर कई लोगों को लूट चुकी है। कई संभ्रांत परिवार के लोगों ने बदनामी के डर से रिपोर्ट नहीं लिखवाई।